लाखों के फोन की जांच में नया खुलासा हुआ है पुलिस द्वारा जब्त फोन महाराष्ट्र गुजरात मप्र उप्र से लूटे गए थे क्राइम ब्रांच सरगना जितेंद्र उर्फ जानी की सरगर्मी से तलाश कर रही है क्राइम ब्रांच ने जानी पर लूट और चोरी की धारा बढ़ा दी है आइएमईआइ नंबर के आधार पर उन लोगों से संपर्क कर रहे हैं जिनके साथ घटनाएं हुई हैं यह भी पढ़ें चार राज्यों के लुटेरों से खरीदे थे मोबाइल सरगना के नेपाल भागने का शक चार राज्यों के लुटेरों से खरीदे थे मोबाइल सरगना के नेपाल भागने का शक

ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक खातीवाला टैंक निवासी जितेंद्र उर्फ जानी वासवानी के खिलाफ पिछले महीने केस दर्ज हुआ था पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापे मारे लेकिन वह फोन बंद कर फरार हो गया पुलिस ने उन मोबाइल की तकनीकी जांच की जो पुलिस द्वारा जब्ती में लिए थे इस दौरान पता चला कि ज्यादातर फोन लूटे और चुराए गए हैं उनकी महाराष्ट्र गुजरात उप्र मप्र के विभिन्न थानों में एफआइआर भी दर्ज

एडीसीपी के मुताबिक इंदौर के दो फरियादियों ने संपर्क कर कथन भी दर्ज करवा दिए हैं इसके बाद पुलिस ने जानी के खिलाफ लूट और चोरी का सामान खरीदने की धारा बढ़ा दी है पुलिस के मुताबिक जानी पर नेपाल भागने का शक है वह चोरी के फोन बेचने के लिए नेपाल जाता रहा